नैरोबी. केन्या के लेक नाकुरु नेशनल पार्क में एक बब्बर शेर भैंसों के झुंड से बचने के लिए बबूल के पेड़ पर चढ़ गया और उनसे बचने के लिए काफी देर तक पेड़ पर खड़ा रहा। इस घटना को सफारी टूर पर गए पर्यटकों के एक समूह ने कैमरे में कैद कर लिया
समूह के लोगों ने बताया कि करीब 100 भैसों का झुंड शेर का पीछा कर रहा था, जिनसे बचने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। अपने वजन के कारण वह शाखाओं से फिसलने लगा तो भैंस के बच्चे ने उसे नोच लिया। हालांकि, शेर पेड़ की ऊंचाई पर चढ़ने में सफल रहा।
डरकर भी शेर दहाड़ रहा था
केन्या के लेक नाकुरु नेशनल पार्क में घूमने गए मुंबई के 39 साल के नीलुतपॉल बरुआ ने खुद को छिपाते हुए शेर की तस्वीरें खींचीं। उन्होंने बताया, शेर भैंसों का शिकार करते हैं। इससे नाराज झुंड शाखाओं को हिलाकर शेर को गिराने को प्रयास कर रहा था। इस दौरान शेर दहाड़कर भैंसों को डराने का प्रयास करता रहा। हालांकि, शेर खुद काफी डरा हुआ था। इस बीच जैसे ही भैंसों को ध्यान थोड़ा भटका, शेर मौका पाकर जमीन पर कूदकर भाग गया।